सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट पर खुला। आज सुबह 9.17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3.78 फीसदी की गिरावट के साथ 1274.17 अंक नीचे 32443.45 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.13 फीसदी की गिरावट के साथ 407.05 अंक नीचे 9452.85 के स्तर पर खुला। इससे पहले 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के कारण भारतीय शेयर बाजारों में अवकाश था।

दिनभर के अपडेट्स
9.55 AM – सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का दौर जारी है। 1605.81 अंक (4.76 फीसदी) नीचे 32111.81 के स्तर पर है। निफ्टी 447.05 अंक (4.53 फीसदी) लुढ़ककर 9412.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

रिलायंस के शेयर में गिरावट
अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में एक फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके बाद रिलांयस के शेयर में गिरावट देखी गई। 1440 के स्तर पर खुलने के बाद यह सुबह 9.59 बजे 26.20 अंक यानी 1.79 फीसदी गिरकर 1439.80 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 1466 पर बंद हुआ था। जियो प्लेटफॉर्म्स में सिल्वर लेक 5,655.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश से जियो प्लेटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 4.90 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्यू 5.15 लाख करोड़ हो गई है।

कोरोना से प्रभावित हो रहा बाजार
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे बाजार प्रभावित हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,533 हो गई है। जिसमें 29,453 सक्रिय हैं, 11,707 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मद्देनजर देश में लॉकडाउन अब 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि, केंद्र ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई राहतें दी हैं। राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की सरकारें/प्रशासन अपने आकलन के आधार पर कुछ पाबंदियां लगा सकते हैं।

दुनियाभर के बाजारों का हाल
1 मई को दुनियाभर के अधिकतर बाजारों में गिरावट आई। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 622.03 अंक नीचे 23,723.70 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ 284.60 अंक नीचे 8,604.95 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 2.81 फीसदी गिरावट के साथ 81.72 अंक नीचे 2,830.71 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोजिट नो प्रॉफिट-नो लॉस में रहा था। इसके अतिरिक्त फ्रांस, इटली और जर्मनी के बाजार में भी गिरावट आई।

अप्रैल में लगातार दूसरे महीने विदेशी निवेशकों ने की निकासी
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के ताजा अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा भारतीय पूंजी बाजारों से निकासी का सिलसिला अप्रैल में लगातार दूसरे महीने जारी रहा। कोरोना वायरस संकट के बीच एफपीआई ने अप्रैल में भारतीय पूंजी बाजारों से शुद्ध रूप से 15,403 करोड़ रुपये की निकासी की। मार्च की तुलना में निकासी में 86 फीसदी की बड़ी कमी आई है। अप्रैल में एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 6,884 करोड़ रुपये निकाले। वहीं उन्होंने बॉन्ड या ऋण बाजार से शुद्ध रूप से 8,519 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह कुल मिलाकर उन्होंने भारतीय पूंजी बाजारों से 15,403 करोड़ रुपये निकाले। वहीं मार्च में एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजारों से रिकॉर्ड 1.1 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंडालको, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और जी लिमिटेड शामिल है।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें मीडिया, फार्मा, रियल्टी, मेटल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 969.48 अंक यानी 2.88 फीसदी की गिरावट के बाद 32748.14 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 326.40 अंक यानी 3.31 फीसदी की गिरावट के बाद 9533.50 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार 
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त पर खुला था। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स की शुरुआत 2.01 फीसदी की बढ़त के साथ 658.08 अंक ऊपर 33378.24 के स्तर पर हुई था। वहीं निफ्टी 2.04 फीसदी की तेजी के साथ 195.20 अंक ऊपर 9748.55 के स्तर पर खुला था।

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 997.46 अंक यानी 3.05 फीसदी की बढ़त के साथ 33717.62 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 306.55 अंक यानी 3.21 फीसदी की तेजी के साथ 9859.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here