उत्तराखंड में आज पांच कोरोना मरीज मिले हैं। शुक्रवार को पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 146 से बढ़कर 151 हो गई है। गौरतलब है कि गुरुवार को रिकॉर्ड 16 कोरोना मरीज सामने आए थे।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना ग्राफ के बीच आज शुक्रवार को राजधानी देहरादून में तीन मरीज मिले हैं। जबकि, दो लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि उधम सिंह नगर जिले में भी हुई है। पांच मरीजों के सामने आने के बाद अब विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है।

राहत की बात है कि आज 1007 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने आज 1319 सैंपलों को जांच के लिए भेजा है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कुल 94 ऐक्टिव केस हैं।

कोरोना बीमारी से अभी तक 56 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जिसमें से आज दो स्वस्थ हो चुके संक्रमितों को भी डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश्भर में 13 हजार से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here