वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इलाज खोजने के प्रयास काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में थोड़ी राहत वाली खबर अमेरिका से आ रही है। यहां की एक कंपनी ने दावा किया है कि कोरोना का टीका बनाने के उसके प्रयासों के शुरुआती नतीजे काफी उत्साहजनक हैं। अभी तक मिले नतीजों के आधार पर कंपनी ने कहा है कि मानव परीक्षण के लिय यह सुरक्षित प्रतीत हो रहा है।

दरअसल, अमेरिका की जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मॉडर्ना ने यह टीका विकसित किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के अनुसार मॉडर्ना नामक कंपनी ने कहा कि लोगों में परखा जाने वाला पहला कोरोना वायरस टीका सुरक्षित प्रतीत होता है। टीके के शुरुआती परीक्षण के परिणाम आशाजनक रहे हैं।
कंपनी ने यह भी बताया है कि टीके के परीक्षण के परिणाम आठ स्वस्थ स्वयंसेवियों पर किए गए परीक्षण पर आधारित हैं। इस दौरान हर एक स्वयंसेवी को इस टीके की दो-दो खुराक दी गईं। कंपनी ने यह परीक्षण मार्च से शुरू किया था।
कंपनी ने कहा कि जिन लोगों को खुराक दी गई, उनके शरीर में एंटीबॉडीज बनीं। इन एंटीबॉडीज का जब प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया तो वे विषाणु को प्रतिकृति बनाने से रोकने में सक्षम दिखीं। इसके बाद इन एंटीबॉडीज का मिलान उन लोगों की एंटीबॉडीज से किया गया जो कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद ठीक हुए थे।

मॉडर्ना कंपनी ने कहा कि वह अपने टीके के परीक्षण के दूसरे चरण में 600 लोगों को शामिल करेगी, जो कि जल्द ही शुरू होगा। इसके बाद टीके के परीक्षण का तीसरा चरण जुलाई में शुरू होगा, जिसमें हजारों लोगों को शामिल किया जाएगा।

बता दें कि अमेरिका में दवाओं को अनुमति देने वाली संस्था फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने मॉडर्ना कंपनी को टीके के परीक्षण के लिए दूसरे चरण पर आगे बढ़ने की मंजूरी दे दी है।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here