राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि स्वास्थ्यकर्मी भी खुद को इसकी जद में आने से बचा नहीं पा रहे हैं। रविवार को दिल्ली के पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल के सात स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अस्पताल के 10 स्वास्थ्यकर्मियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि सात पॉजिटिव पाए गए।

वहीं राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डीन में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि आरएमएल अस्पताल के डीन अस्पताल में कोरोना वायरस से संबंधित प्रबंधन में शामिल थे। फिलहाल उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनसे संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है।

वह यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख भी हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि हल्का ज्वर और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ होने के कारण उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here