यदि आप क्वारंटीन हुए हैं और आपको लगता है कि अब आपको कोरोना वायरस नहीं होगा तो गलतफहमी में मत रहना। क्योंकि, लाजपत नगर एसीपी के ऑपरेटर भी इसी गफलत में रहे। 10 दिन क्वारंटीन में रहने के बाद जब सिपाही ड्यूटी पर लौटे और कोरोना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शुक्रवार शाम सिपाही को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, लाजपत नगर सब डिवीजन एसीपी व थाने के काफी स्टाफ को क्वारंटीन किया गया है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लाजपत नगर एसीपी अतुल कुमार का ऑपरेटर सिपाही हनुमान प्रसाद को दिल्ली पुलिस की रूटीन प्रक्रिया के तहत 10 दिन के लिए घर भेजा गया था। वह अपने घर पर ही रहा था। उसे दो दिन बुखार हुआ था और ठीक होकर दो दिन पहले वह ड्यूटी पर लौटा था। संदेह होने पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली।

एसीपी के पति भी संक्रमित
दक्षिण-पूर्वी जिले में कोविड सेल की इंचार्ज एसीपी सुरेंद्र जीत कौर के पति को भी कोरोना हो गया है। उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। कोरोना संक्रमित होने के कारण एसीपी भी अपोलो में भर्ती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here