कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए नगर निगम ने शनिवार को पचास वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव किया। घंटाघर में मेयर सुनील उनियाल गामा, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से छिड़काव किया गया।

इस अभियान में 3.10 लाख लीटर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। शनिवार सुबह को नगर निगम से करीब 56 ट्रैक्टर के अलावा चार फायर ब्रिगेड की गाड़ी शहर के पचास वार्डों को सैनिटाइजर के लिये नगर निगम से निकली।

इस दौरान संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों, वार्ड के मोहल्लों,सड़क, गली, व्यवसायिक प्रतिस्ठानों में छिड़काव किया गया।सैनिटाईजेशन  के लिये 56 ट्रैक्टर/टैंकर एवं चार फायर ब्रिगेड के वाहन लगाए गए।

घंटाघर में अभियान के दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि कोरोना के बढते मरीजों के चलते शहर को सेनिटाइज़ड करने का काम किया जा रहा है। जनता की सुरक्षा को देखते हुए इस तरह का अभियान चलाया गया।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बाकी 50 वार्ड में रविवार को सैनिटाइजर किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश जोशी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह आदि मौजूद रहे।

यहां चला सैनिटाइजर अभियान: मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कालोनी, डीएलरोड़, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी, किशननगर, घण्टाघर कालिका मंदिर, एमकेपी, तिलक रोड़, खुडबुडा, शिवाजी मार्ग, इन्द्रेशनगर, धामावाला, झण्डा मौहल्ला, यमुना कालोनी, गोविन्दगढ, श्री देव सुमन नगर, रीठा मण्डी, लक्खी बाग, रेसकोर्स उत्तर, डालनवाला उत्तर, डालन वाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, चन्द्रर रोड़, बद्रीश कालोनी, भगत सिंह कालोनी, वाणी विहार, रैस्टकैम्प, रेसकोर्स दक्षिण, कौलागढ, बल्लूपुर, विजयपार्क, बसन्त विहार, पण्डितवाडी, इन्द्रापुरम, पटेल नगर पशिम, गांधीग्राम, पटेल नगर पूरब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here