उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड बना है। पिछले 24 घंटों में 15607 नमूनों की गई है। इस तरह जहां शुरुआत में केवल 200 टेस्ट प्रतिदिन हो रहे थे। अब क्षमता 60 गुना तक बढ़ गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस टेस्टिंग को जून के आखिर तक 20 हजार प्रतिदिन तक बढ़ाया जाएगा।

यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी। प्रमुख सचिव ने बताया कि सभी 75 जिलों के जिला अस्पतालों में ट्रूनेट मशीनें पहुंच चुकी हैं। इससे ऑपरेशन के लिए आने वाले नॉन कोविड मरीजों की कोरोना जांच आसानी से हो सकेगी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि शुक्रवार को पूल टेस्टिंग के तहत 5-5 नमूने वाली 1148 और 10-10 नमूने वाले 90 पूल टेस्टिंग की गई । उन्होंने कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों से अपील की कि वे अब जागरूकता अभियान चलाएं ताकि लोगों को कोरोना को छिपाने जैसे कृत्यों से जागरूक किया जा सके। इसके लिए कोरोना विजेता जिला प्रशासन या सीएमओ ऑफिस में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

अब तक आगरा में कोरोना से सर्वाधिक मौतें: शुक्रवार को कानपुर नगर में तीन मौतें हुई हैं। आगरा, मेरठ, गाजियाबाद और प्रयागराज में दो-दो मौतें हुई हैं। लखनऊ, नोएडा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, बस्ती, हापुड़, मथुरा, महाराजगंज और बागपत में एक-एक मौत हुई है।

प्रदेश में अब तक 366 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 60 हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 47 मौत हुई हैं। कानपुर नगर में 25 मौतें हुई हैं। गाजियाबाद, अलीगढ़ और फिरोजाबाद में 19-19 मौतें हुई हैं। मुरादाबाद में 13 मौत हुई हैं। बस्ती में 11 और नोएडा में 10 मौत हुई हैं। लखनऊ, बुलंदशहर और झांसी में नौ-नौ हुई हैं। गोरखपुर में आठ हुई हैं। संतकबीर नगर व मथुरा में सात-सात मौतें हुई हैं। वाराणसी और प्रयागराज में छह-छह हुई हैं। हापुड़ में पांच मौतें हुई हैं।

बीते 24 घंटों में 536 नए मामले सामने आए
24 घंटों में 536 नए मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं। इनमें आगरा 10 ,मेरठ छह, नोएडा 76, लखनऊ 15, कानपुर नगर 32, ग़ाजि़याबाद 27, सहारनपुर छह, फिरोजाबाद 22, वाराणसी पांच, रामपुर छह, जौनपुर 23, बस्ती दो, बाराबंकी 19, अलीगढ़ नौ, हापुड़ आठ, बुलंदशहर 31,सिद्धार्थ नगर एक, अयोध्या तीन, बिजनौर 24, प्रयागराज तीन, संभल सात, बहराइच तीन, संतकबीरनगर एक, प्रतापगढ़ एक, मथुरा 30, सुलतानपुर छह, गोरखपुर एक, देवरिया चार, रायबरेली एक, लखीमपुर एक, गोंडा एक, अमरोहा एक, अम्बेडकर नगर पांच, बरेली 19, इटावा चार, हरदोई एक, महाराजगंज चार, फतेहपुर चार, कन्नौज आठ, पीलीभीत तीन, शामली दो, जालौन नौ, बदायूं चार, भदोही दो, झांसी दो, चित्रकूट 10, मैनपुरी 13, फर्रुखाबाद तीन, उन्नाव सात, बागपत पांच, औरैया एक, एटा सात, बांदा एक, हाथरस सात, कानपुर देहात तीन, शाहजहांपुर सात, कासगंज एक, महोबा एक और हमीरपुर 18 हैं।

317 लोग ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटों में 317 डिस्चार्ज हुए। इनमें आगरा 15, मेरठ पांच, नोएडा 10, लखनऊ आठ, गाजियाबाद चार, फिरोजाबाद चार, मुरादाबाद छह, वाराणसी 18, जौनपुर 22, बस्ती पांच, बाराबंकी 15, अलीगढ़ एक, बुलंदशहर छह, सिद्धार्थनगर दो, गाजीपुर 37, आजमगढ़ दो, बिजनौर चार, संभल पांच, बहराइच एक, संतकबीरनगर 24 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here