दिल्ली में जांच के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामलों के कमी आई है। संक्रमण से उबरने की दर भी तीन गुना तक बढ़ी है। एक महीने में संक्रमण की जांच में छह गुना की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस दौरान संक्रमण के मामले सिर्फ पांच गुना ही बढ़े। दिल्ली में 19 अप्रैल तक कोरोना संक्रमण के 2003 मामले थे। एक महीने बाद 19 मई तक 8552 मामले बढ़कर 10554 हो गए यानी लगभग 5 गुना मामले इस एक माह में बढ़ गए।

कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी आई है। पिछले एक महीने में जांच 24387 से बढ़कर 145854 हो गई है। इस दौरान 121467 जांच अधिक हुई यानी लगभग 6 गुना जांच बढ़ी है।

उबरने की दर में इजाफा : दिल्ली में 19 मई तक 10554 लोग संक्रमित हुए और इनमें से 4750 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं यानी संक्रमण से पीड़ित 45 फीसदी लोग इससे उबर चुके हैं। एक महीने पहले 19 अप्रैल तक दिल्ली में केवल 14 फीसदी लोग संक्रमण से ठीक हुए थे। 19 अप्रैल तक 290 लोग संक्रमण से उबरकर ठीक हो चुके थे। इस दौरान कोरोना संक्रमण के 2003 मामले सामने आए थे।

चौथे स्थान पर दिल्ली : दिल्ली में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले हैं। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां संक्रमण की संख्या 35058 पहुंच चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु में 11760 मामले हैं। तीसरे स्थान पर गुजरात है, जहां 11745 मामले हैं। चौथे स्थान पर दिल्ली है।

मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज: दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मंगलवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को एक दिन में 500 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इस दौरान 265 मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को 500 नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 10554 हो गया है। इनमें से 4750 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 166 ने दम तोड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here