तीसरा लॉकडाउन भी नहीं रोक सका दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ

पहले लॉकडाउन में डेढ़ हजार, दूसरे-तीसरे में तीन-तीन हजार बढ़े मरीज
अब भी प्रतिदिन औसतन 300 से 400 मिल रहे हैं संक्रमित
दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 30 अप्रैल से 10 मई तक एक भी नया कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया है

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली समेत पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, लेकिन सीधे तौर पर अगर कोरोना ग्राफ से इसकी तुलना करें तो मरीजों की संख्या में कमी नहीं आई है।

पहले लॉकडाउन में डेढ़ तो बाकी दो में अब तक करीब तीन-तीन हजार संक्रमित मिल चुके हैं। पहले में 1530, दूसरे में 2988 और तीसरे लॉकडाउन में अब तक 3 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। पहले दो लॉकडाउन 21 और 19 दिन के घोषित हुए, लेकिन दिल्ली का नक्शा लाल ही दिखाई देने लगा।

केंद्र के साथ समीक्षा बैठक में दिल्ली के अधिकारियों ने इसके कई कारण भी गिनाना शुरू कर दिया, जिसमें जांच रिपोर्ट समय पर न मिलना, बड़े कंटेनमेंट जोन होना आदि शामिल है। तीसरा लॉकडाउन शुरू होते-होते कंटेनमेंट जोन की योजना में भी बदलाव हुआ और सरकार ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर काम करना शुरू किया। गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली सरकार ने कोई नया कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं किया, जबकि प्रतिदिन औसतन 300 से 400 मरीज मिल रहे हैं।

दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 30 अप्रैल से 10 मई तक एक भी नया कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया है। 17 कंटेनमेंट जोन को हटा लिया गया, जबकि इन्हीं दिन में 3484 नए मरीज मिले हैं, जो कुल मरीजों की तुलना में 50 फीसदी की बढ़ोतरी है।

इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों से भी जवाब मांगा गया, लेकिन जानकारी नहीं दी गई कि आखिर नए कंटेनमेंट जोन क्यों नहीं बनाए गए? यह भी नहीं बताया कि हर दिन मिलने वाले संक्रमित मरीज कंटेनमेंट इलाकों में मिल रहे हैं या कहीं और से? जिलावार मरीजों की स्थिति भी हेल्थ बुलेटिन में जारी नहीं की गई है।

लॉकडाउन से पहले दिल्ली में संक्रमित मरीज : 30
पहला लॉकडाउन : 1531 संक्रमित 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच मिले
दूसरा लॉकडाउन :  2988 मरीज 15 अप्रैल से 3 मई तक मिले
तीसरा लॉकडाउन : 3090 संक्रमित 4 से 12 मई तक मिले
(नोट : तीसरा लॉकडाउन 17 मई तक चलने वाला है।)

दिल्ली में कुल संक्रमित : 7639
दिल्ली में कुल मौत : 86
डिस्चार्ज : 2512
भर्ती : 5041

दिल्ली में कुल जांच : 1,06,109
-लॉकडाउन के अब तक 50 दिन, मरीज बढ़े 254 गुना।
-कोरोना मरीजों के 99.6 फीसदी मामले लॉकडाउन काल में ही आए
-50 दिन के अब तक के लॉकडाउन में मिले 7609 संक्रमित

पहले एक हुई थी मौत, 50 दिन में 85 हुईं
लॉकडाउन से पहले तक दिल्ली में कोरोना से मौत : एक
पहले लॉकडाउन में 29
दूसरे लॉकडाउन में 34
तीसरे लॉकडाउन में 22 अब तक मौत

-पहला लॉकडाउन : 14 अप्रैल तक दिल्ली में 52 कंटेनमेंट जोन
-दूसरा लॉकडाउन : 3 मई तक दिल्ली में 96 कंटेनमेंट जोन
-तीसरा लॉकडाउन : 4 से 12 मई तक दिल्ली में कंटेनमेंट जोन 82

-लॉकडाउन के 50 दिन में 2512 मरीज ठीक भी हुए।
-लॉकडाउन में 11 कोविड अस्पताल, 11 कोविड निगरानी व चार कोविड स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 7 हजार बिस्तरों की व्यवस्था भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here