नई दिल्ली/हल्द्वानी: दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करने का मामला सामने आया है. स्कूल प्रबंधक द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश शामली निवासी एक परीक्षार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. परीक्षा हल्द्वानी स्थित क्वीन पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही थी.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शामली निवासी हिमांशु शर्मा पुत्र राकेश शर्मा परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर रहा था. स्कूल प्रबंधन को शक हुआ तो इसकी सूचना पुलिस को दी. तलाशी के दौरान युवक के पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद की गई.

स्कूल प्रबंधक नितेश थापा की ओर से आरोपी युवक के खिलाफ काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन परीक्षा दोपहर 12:30 से 2:00 के बीच की जा रही थी.

गौर हो कि हल्द्वानी सहित कई शहरों में इन दिनों दिल्ली पुलिस के 5,846 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 27 नवंबर से 14 दिसंबर तक ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. इसमें कई राज्य के अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंच रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here