मुजफ्फरपुर पुलिस ने अवैध आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा किया है। वैशाली के कटारा ओपी इलाके में छापेमारी कर इस अवैध फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। बताया जा रहा है कि एक अंतराज्यीय तस्कर गिरोह इस फैक्ट्री को चला रहा था। मुजफ्फरपुर पुलिस ने बंगाल पुलिस के इनपुट पर कार्रवाई की है। हथियार तस्कर शाहिद रजा के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई अर्ध निर्मित हथियार भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने इस कार्रवाई में चार हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी ने इस कार्रवाई का नेतृत्व किया है। पुलिस को भारी तादाद में हथियार बनाने का सामान भी मिला है। इस पूरे ऑपरेशन में वैशाली पुलिस से भी शामिल रही है। पुलिस ने मुंगेर के चार तस्करों के साथ कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

खास बात यह है कि वैशाली में जिससे आर्म्स फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है उसका तार एक बार फिर से मुंगेर से जुड़ गया है। मुंगेर में हथियार तस्करों का पुराना नेटवर्क एक्टिव है और अलग-अलग इलाकों में जब भी अवैध हथियार बरामद किए जाते हैं तो उसका मुंगेर कनेक्शन सामने आता रहा है।

Input : First Bihar

व्हाट्सएप पर सेक्स रैकेट चलाने वाला गिरोह का सरगना गिरफ्तार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : पुलिस ने पकड़ा जिन स्मैक तस्करों को, निकले कोरोना पॉजिटिव

कार की टक्कर से बाइकसवार दंपती की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here