174 मिलियन डॉलर की ये राशि फरवरी में घोषित की गई 100 मिलियन डॉलर मदद के अलावा है. अमेरिकी के स्टेड डिपार्टमेंट ने कहा कि वो भारत को 2.9 मिलियन डॉलर की राशि दे रहा है, जिसका इस्तेमाल लैब, नए मामलों का पता लगाने में, कोरोना मरीजों की निगरानी करने में और टेक्निकल एक्सपर्ट की सेवाएं लेने में किया जा सकेगा. कोरोना वायरस से जूझ रहे अमेरिका ने दूसरे देशों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है. अमेरिकी प्रशासन ने दुनिया के उन 64 देशों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है, जहां कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा है. इन देशों के लिए अमेरिका ने 174 मिलियन डॉलर की मदद की घोषणा की है. रुपयों में रकम लगभग 13 अरब रुपये है. इस राशि में भारत के लिए 2.9 मिलियन डॉलर आवंटित है.

174 मिलियन डॉलर की ये राशि फरवरी में घोषित की गई 100 मिलियन डॉलर मदद के अलावा है. अमेरिकी के स्टेड डिपार्टमेंट ने कहा कि वो भारत को 2.9 मिलियन डॉलर की राशि दे रहा है, जिसका इस्तेमाल लैब, नए मामलों का पता लगाने में, कोरोना मरीजों की निगरानी करने और टेक्निकल एक्सपर्ट की सेवाएं लेने में किया जा सकेगा. अमेरिका ने कहा है कि वो दशकों से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दुनिया में मदद देता रहा है. स्टेट डिपार्टमेंट के अनुसार अमेरिका लोगों की जिंदगियां बचाने में आगे रहा है, हम वैसे लोगों की रक्षा करते रहे हैं, जिन्हें बीमारियों की चपेट में आने का खतरा है, हम स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित संस्थान बनाते रहे हैं और समुदायों और राष्ट्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करते रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here