एनबीटी न्यूज, नोएडा: सेक्टर 30 जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग के नाम पर 100 रुपये लेने का मामला आया है। दरअसल पीड़ित को कानपुर जाना था, इसलिए पीड़ित को सर्टिफिकेट बनवाना था। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है स्क्रीनिंग के लिए कोई पैसे नहीं लिए जाते अगर किसी ने ऐसा किया था तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।

चौड़ा निवासी राम शर्मा और उनकी पत्नी सियादुलारी शर्मा को कानपुर जाना है। मंगलवार को जिला अस्पताल के फीवर क्लिनिक में स्क्रिनिंग के लिए पहुंचे। राम ने बताया कि स्क्रिनिंग के दौरान उन्हें एक डब्बा दिया गया, जिसमें एक सर्टिफिकेट के लिए 50 रुपये मांगे गए। उन्होंने इसका विरोध भी किया। लेकिन उन्हें एक सर्टिफिकेट के लिए 50 रुपये देने का दबाव बनाया गया। उसके बाद पति और पत्नी के स्क्रिनिंग सर्टिफिकेट के लिए 100 रुपये एक डब्बे में डाल दिया। उसके बाद दोनों साइकिल से घर जाने जा रहे थे तो साइकिल पंचर हो गई। लिहाजा राम के पैसे नहीं थे। इसके बाद राम और उसकी पत्नी को पैदल ही घर आना पड़ा। बताया जा रहा कि राम हार्ट का मरीज भी है। अस्पताल की सीएमएस डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि स्क्रिनिंग के लिए एक भी पैसा नहीं लिया जाना चाहिए। अगर किसी ने ऐसा किया है तो उस पर कार्रवाई होगी। सिर्फ मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए सरकार द्वारा राशि निर्धारित है। जिसमें एक्सरे और ब्लड की जांच होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here