Corona New Strain in India: ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया स्ट्रेन (New Strain) का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में नए कोरोना स्ट्रेन के संक्रमितों की संख्या 58 पहुंच गई है.

ब्रिटेन (Britain) से शुरू हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्ट्रेन (New Strain) का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और एनआईवी पुणे लैब (NIV Pune Lab) में 20 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद भारत में नए कोरोना स्ट्रेन (New Corona Strain in India) के संक्रमितों की संख्या 58 पहुंच गई है.

1.03 करोड़ हुई कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) 16375 नए मामले सामने आए और 201 मरीजों की मौत हुई. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,56,844 हो गई, जबकि देशभर में अब तक 1,49,850 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना से रिकवरी रेट हुई 96.32 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 29,091 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 99,75,958 हो गई. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 96.32 प्रतिशत पहुंच गई, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देशभर में कोविड-19 के 2,31,036 एक्टिव केस मौजूद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here