देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ से आज 64 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 64 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इन मामलों में 53 नए मामले हैं तो वहीं 11 लोगों का रिपीट टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

इन 53 नए मामलों में 9 पॉजिटिव लखनऊ जनपद के हैं. वहीं 44 पॉजिटिव रिपोर्ट बाहरी लोगों की आई है जो जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज में क्वारनटीन किए गए हैं. ये बाहरी जनपदों से संबंध रखते हैं. लखनऊ जनपद के आज पाए गए 9 नए पॉजिटिव केसों में 5 सदर, 2 नया गांव और 2 तोपखाना से हैं.

वहीं 11 लोग रिपीट टेस्ट में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 9 लखनऊ जनपद के हैं. वहीं शुक्रवार तक लखनऊ जनपद में 107 कोरोना केस थे. आज केजीएमयू में 9 नए केस लखनऊ जनपद के सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश में हर रोज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. उत्तर प्रदेश में अब तक 800 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. राज्य में 14 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. वहीं देश में अब तक 14 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here