10 शहरों में कोरोना के 95 प्रतिशत मामले दर्ज

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,939 पर पहुंच गई है। ऐसे में दो मई और आठ मई के बीच सामने आए 95 प्रतिशत मामले केवल 10 राज्यों से सामने आए हैं। इससे महामारी के बढ़ते प्रसार का पता चलता है। इस समय अवधि के दौरान आधे से ज्यादा मामले चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और चेन्नई में दर्ज किए गए हैं।

पिछले हफ्ते 10 शहरों में दर्ज हुए 10 में से नौ मामले
दो मई से आठ मई के बीच देश में कोरोना के 22,199 मामले दर्ज हुए। जिसमें से 21,002 केवल 10 शहरों से सामने आए थे। इसका मतलब है कि लगभग 95 प्रतिशत मामले इन 10 शहरों में दर्ज किए गए। इनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से भी लगभग 58 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में मिले।

केवल चार राज्यों से हैं भारत के आधे मामले 
दो मई से आठ मई के बीच भारत के चार शहरों- मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और चेन्नई से 55 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। वहीं चेन्नई पिछले कुछ दिनों में हॉटस्पॉट के तौर पर उभरा है। जहां 1,589 नए मामले दर्ज किए गए। सरकारी अधिकारियों के अनुसार इन सभी मामलों का कोयमबेडू बाजार से संपर्क पाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here