मणिपुर की एक महिला पर 29 साल के शख्स द्वारा कथित तौर पर 10 दिन पहले थूकने का मामले सामने आया. जिसके आरोप में वाकोला के स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.आरोपी को आमिर खान नाम से पहचाना गया है, जो पश्चिम कुर्ला का निवासी है. महिला की उम्र करीब 30 साल की है. उसका कहना है कि वह गीता विहार जंक्शन से सांताक्रूज में कलिना मिलिट्री कैंप की ओर जा रही थी, जहां छह अप्रैल को कोरोनोवायरस के लिए किराने का सामान और अन्य जरूरी सामान बांटा जा रहा था.

महिला का आरोप है कि एक मोटरसाइकिल चालक उसपर थूका और तेज रफ्तार से भाग निकला. पुलिस को आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिली, जिसमें मोटरबाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दिखा. जोन 8 के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस मंजूनाथ सिंघे ने कहा कि खान एक दुकानदार है.

डीसीपी ने कहा, “हमने आईपीसी की धारा 270 (घातक खतरनाक बीमारी के संक्रमण को जीवन में फैलाने की संभावना के तहत) और 352 के तहत उसे गिरफ्तार किया है.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here