अगवानपुर । नगर पंचायत अगवानपुर में 70 दिन बाद बाजार खुला है लोगों में उत्साह देखने को मिला सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों की साफ सफाई की ओर दुकानों को सैनिडाइज किया गया दुकानों से खरीदारी करने को नगर वासी घरों से निकलने लगे हैं

अगवानपुर के दुकानदारों ने खरीदारी करते समय ग्राहकों के हाथों पर सैनाडाइज कराते नज़र आए वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मजदूर भी काम करते नजर आए नगर पंचायत की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है वही बड़ी आबादी वाले अगवानपुर नगर पंचायत के लोग लाक डाउन लगने से पहले तकरीबन साठ परसेंट लोग अगवानपुर से जिला मुरादाबाद को जाते थे जिनके लिए अगवानपुर से मुरादाबाद पहुंचने के लिए 80 से 90 टेंपो हर रोज चलाए जाते थे

आज लाक डाउन खुले तीन दिन बीत चुके हैं लोग काम की तलाश में भटकते नजर आ रहे हैं इधर अगवानपुर से मुरादाबाद जाने के लिए किसी सवारी का इंतेजाम नहीं हो पा रहा है अगवानपुर से मुरादाबाद की और आज कुछ टेंपो चलाए गए लेकिन सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से टेंपो में छै सवारी बैठाकर ड्राइवरों को औसत नहीं आ रहा है आखिर मजदूर की समस्या कैसे दूर हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here