वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) से 2000 से ज्‍यादा मौतें हुई हैं। यह किसी भी देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दिन में होने वाली सबसे ज्‍यादा मौतें हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में बीते 24 घंटों में कोविड-19 से 2108 लोगों की मौत हुई। अमेरिकी राष्‍ट्रपति इस बात की आंशका जता चुके हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उनके देश में 1 से 2 लाख लोगों की जान जा सकती है।

विश्‍वभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। मृतकों का आंकड़ा एक लाख एक हजार 576 पर पहुंच गया है। वहीं, 16.77 लाख लोग अब तक इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस महामारी से संक्रमित 3.7 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 6000 के पार पहुंच गया है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस के मामलों में भारत में यह अब तक की सबसे तेज बढ़त है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 7447 (6565 सक्रिय मामले, 643 ठीक/ डिस्चार्ज मामले और 239 मौत के मामलों को मिलाकर) हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here