MUMBAI: सुशांत सिंह सुसाइड केस को लेकर बिहार पुलिस मुंबई में है. जगुआर कार पर एक दिन सवार हुए तो महाराष्ट्र में हंगामा हो गया है कि आखिर लाखों कि महंगी कार किसने दी. यह कार एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस को दी थी.

मुंबई पुलिस नहीं दी गाड़ी, अंकिता ने दिए जगुआर

मुंबई पुलिस तो पहले से ही केस में सहयोग नहीं कर रही है. यहां तक एक गाड़ी भी नहीं दी. बिहार पुलिस की टीम रोज जाने के लिए कई ऑटो बदलती है. अंकिता लोखंडे से पूछताछ करने के लिए जब बिहार पुलिस की टीम गई तो उसे तीन किमी पैदल चलना पड़ा. इस बात की जानकारी होने पर अंकिता ने अपनी जगुआर कार से बिहार पुलिस को भिजवाया. उस दौरान कार अंकिता के भाई चला रहा था. पीछे में बिहार पुलिस के जवान थे. जिस जगह पर टीम जाना चाहती थी वहां पर छोड़कर भाई आ गया. जिसके बाद हंगामा होने लगा कि आखिर किसने बिहार पुलिस को चलने के लिए महंगी कार दी.

कोरोना के बीच ऑटो की कर रहे सवारी

मुंबई में कोरोना संकट के बीच बिहार पुलिस की टीम जांच में जुटी है. कई जगहों पर जाने के लिए रोज उनको 10-12 दिनभर में ऑटो लेना पड़ रहा है. लेकिन मुंबई की पुलिस ने इन जवानों को आने जाने के लिए एक गाड़ी की व्यवस्था तक नहीं कर सकी. उल्टे ही सवाल उठा रहे हैं.