Bihar Board 10th Results 2020 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईटी) की 10वीं कक्षा के परिणाम आज जारी किए जा सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in या www.biharboard.ac.in पर जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट livehindustan.com के ‘बोर्ड रिजल्ट‘ पर देख सकेंगे।

इसलिए बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीवारों को सलाह है कि वे अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और प्रवेश पत्र आदि रेडी रखें। रिजल्ट आज दोपहर तक किसी भी टाइम जारी किया जास सकता है। हालांकि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर या अन्य अधिकारियों की ओर से बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने आधिकारिक समय या डेट की ऐलान नहीं किया गया। लेकिन माना जा रहा है कि बहुत ही जल्दी अब रिजल्ट जारी किया जा सकता है। नतीजे  घोषित होने के बाद  आप आप इस लिंक ( bihar board 10th result 2020) पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

रिजल्ट जारी होने के बाद 3 स्टेप्स में देखें सकेंगे रिजल्ट-
1- बिहार मैट्रिक का रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी किए जाने के बाद livehidustan.com के बोर्ड रिजल्ट सेक्शसन पर जाएं और यहां बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 के विकल्प पर क्लिक करें।
2- अब यहां अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी सूचनाएं भरें और सब्मिट बटन पर क्लि करें।

3-अब रिजल्ट यानी मार्कशीट आपके मोबाइल/कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगी। आप इसे सेव कर सकते हैं या प्रिंट ऑॅउट भी करा सकते हैं।

15 लाख छात्रों ने 10वीं परीक्षा के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की के लिए करीब 15 लाख छात्रों ने जिस्ट्रेशन कराया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी 10वीं (Bihar Board 10th Exam 2020 time table) की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक किया गया था।

2019 मैट्रिक रिजल्ट  2.9 लाख छात्र लाए थे प्रथम श्रेणी-

मैट्रिक रिजल्ट 2019 में कुल 2,90,666 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन के साथ पास हुए थे। वहीं 5,56,131 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन में और 4,54,450 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए थे। यानी पिछले साल 10वीं कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास हुए थे। यानी कुल 80.73 % पास हुए। इस रिजल्ट में 3,14,813 विद्यार्थी फेल भी हो गए थे। वहीं टॉपर्स की बात करें तो पिछले साल सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने परचम लहराया था। टॉप 5 रैंक पाने वालों में 8 सिमुलतला विद्यालय के छात्र थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here