बंपर अनाज से मिल सकती है देश को राहत

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच देश के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि फसल वर्ष 2019-20 में अनाज उत्पादन के रिकॉर्ड 295.67 मीट्रिक टन रहने का अनुमान है। ऐसे में अगर फसल वर्ष 2018-19 से तुलना की जाए तो इस बार 10.46 मीट्रिक टन अधिक अनाज का उत्पादन हो सकता है।

दरअसल कृषि मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, भारत के खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान 2019-20 के फसल वर्ष में रिकॉर्ड 295.67 मीट्रिक टन छूने का है, जो लगातार चौथे वर्ष देश में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है।

2019-20 के फसल वर्ष (जुलाई-जून) के दौरान चावल, गेहूं, मोटे अनाज, तिलहन और कपास में रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है।
तीसरा अग्रिम अनुमान जारी करते हुए, मंत्रालय ने कहा कि देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 295.67 मीट्रिक टन है, जो 2018-19 के दौरान मिले 285.21 मीट्रिक टन अनाज के उत्पादन की तुलना में 10.46 मीट्रिक टन अधिक है।

इस साल चावल का उत्पादन रिकॉर्ड 117.94 मीट्रिक टन और गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 107.18 मीट्रिक टन होने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here