भीम 12 मई कस्बे की सिविल सोसाईटी की और से विश्व नर्सेज डे पर मेडिकल टीम के सम्मान की एक अनूठी पहल की मंगलवार को विश्व नर्सिंग डे के अवसर पर नर्सिग कर्मीयो के साथ ही चिकित्सा अधिकारियों, फार्मासिस्ट, लेब टेक्नीशियन, एक्स रे, नेत्र सहायक सहित पूरी मेडिकल टीम का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर शोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाईजेशन के के उपयोग के साथ मोतीयो के हार एवं उपरना से सम्मान किया गया। इस दौरान अंकित लोढा मनोज टांक कमल सिंह सतीश टेलर कुलदीप सामरा मनीष मारू दिनेश शर्मा जगदीश प्रजापत महेन्द्र टेलर ने सामाजिक कार्यकर्ता राजू वैष्णव के सानिध्य में सम्मान किया।

इस दौरान मेल नर्स प्रथम कुंज बिहारी गोपाल सिंह गोपाल चणिया हितेश उदेनिया राकेश जीनगर मनीष जोशी कैलाश गोस्वामी कान्ता चोरोटिया अमृत नागर किरण रावत लीला चैहान नरेन्द्र जैलिया सुदर्शन व्यास राजकुमार दिनेश बडोला प्रदीप बडोला सहित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा नरेन्द्र दुलारा सीएचसी प्रभारी डा नरेन्द्र यादव रेपिड रेस्पोंस टीम के प्रभारी डा ललित डांगी आयुर्वेद प्रभारी डा मुख्तियार सिंह डा कृपा सन्त डा महाराज सिंह का स्वागत किया।

इस दौरान सिविल सोसाईटी के मनोज टांक ने सभी चिकित्सा अधिकारियों नर्सिंग कर्मीयो फार्मासिस्ट एवं पेरामेडिकल स्टाफ का आभार जताया।

लोगो को करे जागरूक
इस अवसर पर प्रभारी डा नरेन्द्र यादव ने सिसिल सोसाईटी के सदस्यों को आह्वान किया कि आप लोगो को विश्वव्यापी महामारी कोरोना को लेकर बचाव हेतु अपने घरो में सुरक्षित रहने, नियमित साबुन डेटोल अन्य से हाथ धुलाई करने, बाहर नहीं निकलने, एक दूसरे के प्रत्यक्ष संपर्क में नहीं आने, बाहरी व्यक्तियों के आने पर सीएचसी में स्क्रीनिंग हेतु भेजने एवं सर्दी जुकाम खांसी होने पर बाहरी दवाईया नहीं लेकर सीधे ही अपने क्षेत्र के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जाने हेतु जागरूक करे। डा. यादव ने कहा कि हमारे क्षेत्र में जिला प्रशासन राज्य सरकार एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में चिकित्सा टीम दिन रात काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि हमारा क्षेत्र अभी भी सुरक्षित है। अन्य राज्यों से आए कुछ मामलों को छोड़कर यहाँ संक्रमण नहीं होने का कारण आम जनारिक एवं चिकित्सा विभाग की जागरूकता ही है। हमें आगे भी पूर्ण सतर्क रहकर हमारे क्षेत्र बचाना है। इस दौरान सिविल सोसाईटी के मनोज टांक ने सभी चिकित्सा अधिकारियों नर्सिंग कर्मीयो फार्मासिस्ट एवं पेरामेडिकल स्टाफ का आभार जताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here