कोरोना वायरस की वजह से भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो सिर्फ दो दिन में सेंसेक्स 3500 अंक से अधिक लुढ़का है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बीच, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक मजबूत होकर एक बार फिर 31 हजार अंक के स्तर पर पहुंच गया.

वहीं निफ्टी ने भी करीब 100 अंक की छलांग लगाई और 9 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया. लेकिन ये बढ़त कुछ मिनटों तक रही और सेंसेक्स—निफ्टी एक बार फिर गिरावट के साथ कारोबार करने लगे.

  • मंगलवार को सेंसेक्स 810.98 अंक लुढ़क 30,579.09 अंक पर बंद
  • सोमवार को सेंसेक्स में आई थी 2,713.41 अंकों की बड़ी गिरावट

 

कोरोना का डर बाजार पर बरकरार, सेंसेक्स 810 अंक लुढ़का, निफ्टी 9 हजार के नीचे बंद

अगर दुनिया के अन्य देशों की बात करें तो फ्रांस के बाजार नियामक ने मंगलवार को 92 शीर्ष शेयरों में शार्ट- सेलिंग पर रोक लगा दी. वहीं फिलीपीन पहला देश बन गया है जिसने कोरोना वायरस की वजह से अपने शेयर बाजारों को बंद करने की घोषणा की है. देश में पूरी तरह बंदी लागू हो रही है और बाजारों में भी इस दौरान कामकाज बंद रहेगा.

इस बीच, कच्चे तेल के दाम 30 डालर प्रति बैरल से नीचे आ गए और यूरो के मुकाबले सोमवार को भारी नुकसान में रहने के बाद डॉलर में मंगलवार को सुधार दिखाई दिया.अगर रुपये की बात करें तो सप्ताह के दूसरे दिन यह डॉलर के मुकाबले शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और अंत में 74.24 पर लगभग स्थिर बंद हुआ. हालांकि, बुधवार को रुपये में मामूली मजबूती देखने को मिली.

2_031820114133.jpg

-कारोबार के दो घंटे में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक लुढ़क कर 30 हजार अंक के नीचे आ गया तो निफ्टी ने भी बढ़त गंवा दी.

1_031820105936.jpg

शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो कारोबार के अंत में बिकवाली बढ़ सकती है.

इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार का हाल

– मंगलवार को भारी उतार—चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली लौट आई और सेंसेक्सनिफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 810.98 अंक यानी करीब 2.58 फीसदी लुढ़क कर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 230.35 अंक लुढ़क कर 8,967.05 अंक पर बंद हुआ.

– वहीं सोमवार को सेंसेक्स 2,713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61 फीसदी की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर रहा.

पिछले तीन दशक की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को वापसी का रुख दिखाई दिया. कारोबार की शुरुआत में वॉल स्ट्रीट में शेयर सूचकांक बढ़त के साथ खुले. डाउ जोन्स में इस दौरान 1.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इससे पहले, सोमवार को इसमें 1987 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को डाउ जोंस में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here