दिल्ली में बढ़ते ही जा रहे हैं कोरोना के मामले, आज फिर आए 4100 से अधिक नए केस

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 4000 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। चिंता की बात यह है कि प्रतिदिन केस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं बीते 24 घंटे में 33 लोगों की कोविड-19 के कारण जान भी गई है। रविवार को देर शाम जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन में ये जानकारी दी गई है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज दर्ज हुए 4136 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 56 हजार 656 हो गई है। बीते 24 घंटे में कुल 3826 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। इस तरह अब तक कुल 3 लाख 23 हजार 654 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं 33 मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या अब 6258 हो गई है।

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 26 हजार 744 एक्टिव केस हैं। इनमें से 16 हजार 115 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं 5400 से अधिक मरीज सरकारी कोविड अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। बाकी के लोग अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अभी 17 हजार से अधिक बेड खाली हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में आज कुल 49 हजार 69 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई। इसमें से 14 हजार 627 नमूने आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट माध्यम से जांचे गए जबकि 34 हजार 442 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से की गई। दिल्ली में अभी तक कुल 43 लाख 64 हजार 408 कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here