भारत में कोरोना के मामलों में इजाफा, बीते 24 घंटे में सामने आए 86 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, 63 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोरोना के संक्रमण में इजाफा देखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 86 हजार से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, इस महामारी ने 1100 से अधिक मरीजों की जान ले ली। इसके साथ ही देश में अब तक कुल मामले 63 लाख के पार कर गए हैं।

केंद्र सरकार के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कुल 86,821 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इस महामारी ने 1181 मरीजो ंकी जान ले ली।

इसके साथ ही अगर कुल मामले की बात करें तो इसकी संख्या 63,12,585 हो गई है। इनमें 9,40,705 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से इस जंग में 52,73,202 लोगों को जीत मिली है। यानी ये या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना के कारण भारत में अब तक 98,678 मरीजों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18317 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18317 नए मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बुधवार को 13,84,446 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 481 लोगों की मौत हो गयी जिससे इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 36,662 हो गई है।

विभाग ने कहा कि 481 मौतों में से 237 लोगों की मौत पिछले 48 घंटो के दौरान हुयी है जबकि 115 संक्रमितों ने एक हफ्ता पहले दम तोड़ा है । विभाग ने बताया कि 129 अन्य लोगों की मौत इससे पहले हुई है। इसमें कहा गया है कि आज दिन में इलाज के बाद कुल 19,163 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,88,322 हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here