दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर राष्ट्रीय स्तर के औसत से दोगुना हो चुकी है। पहले 60 दिनों में राजधानी में 3515 संक्रमित मिले थे, जबकि बीते छह दिन में 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यानी, एक से छह मई के बीच एक तिहाई मरीज मिल चुके हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा वक्त में दिल्ली में कोरोना की जांच बेहतर तरीके से हो रही है। दूसरे राज्यों की तुलना में दिल्ली का आंकड़ा ज्यादा है, लेकिन अभी इसे और भी ज्यादा गति देने की जरूरत है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 2 मार्च को पहला संक्रमित मिला था। तब से लेकर 30 अप्रैल के बीच दिल्ली में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती गई। 30 अप्रैल को दिल्ली में 76 नए मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3515 हो गई थी।

मई में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। बीते छह दिनों में 2017 नए मरीज मिल चुके हैं। विभाग के अनुसार, 36.5 फीसदी मरीज एक से छह मई के बीच आए हैं। दिल्ली की संक्रमण दर फिलहाल 8 फीसदी हो चुकी है, जो राष्ट्रीय स्तर से करीब दोगुना है।

दिल्ली की रिकवरी दर में भी थोड़ी गिरावट आई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी दर 28 से घटकर 27.87 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.17 फीसदी है।

कारोना का कहर: दिल्ली पर एक नजर

छह दिन में 2017 मरीज

  • 1 मई- 223
  • 2 मई -384
  • 3 मई – 427
  • 4 मई -349
  • 5 मई-206
  • 6 मई – 428
  • दिल्ली में 10 लाख की आबादी पर 279 लोग मिल रहे संक्रमित।
  • दिल्ली में 10 लाख की आबादी पर 3630 लोगों की हो रही है जांच।
  • दिल्ली में संक्रमण दर है 8 फीसदी, यानी हर दिन 100 में से आठ सैंपल संक्रमित मिल रहे हैं।
  • दिल्ली में कुल मरीज- 5532
  • ठीक हो चुके-1542
  • मौत – 65
  • फिलहाल भर्ती -3925
  • अब तक हो चुकी हैं जांच – 71,934

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here