कोरोना से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. नीतीश सरकार के पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. बिहार सरकार का कोई मंत्री पहली बार कोरोना संक्रमित पाया गया है.

Image may contain: 1 person, smiling, close-up

विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव होने की खुद पुष्टि की है. उन्होंने खुद फर्स्ट बिहार झारखंड से फोन पर बातचीत के दौरान पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कटिहार स्थित विनायक होटल में आइसोलेट किया है.

Image may contain: 12 people, people smiling

मंत्री विनोद कुमार सिंह ने फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन कर रहे थे. लेकिन उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा कि संक्रमण उन तक कैसे पहुंचा. कटिहार के सिविल सर्जन ने कहा है कि मंत्री विनोद सिंह के परिवार के साथ साथ उनके स्टाफ और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. बता दें कि कुछ दिन पहले ही आरजेडी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव निकले थे. इनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था. अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके है.

Input : First Bihar

कोरोना संक्रमित महिला ने नवजात बच्चे को दिया जन्म, बच्चे और माँ को रखा जायेगा क्वारंटाइन में

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here