केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा पिछले 24 घंटे में कुल 51,706 लोग ठीक हो गए। इससे बुधवार को संक्रमण से ठीक होने की दर 67.19 फीसदी हो गई और मृत्यु दर गिरकर 2.09 फीसदी हो गई।

मंत्रालय ने बताया कि देश में 12,82,215 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और संक्रमण के मौजूदा मामले से दोगुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 5,86,244 संक्रमित मरीज हैं। यह कोविड-19 के कुल मामलों का 30.72 फीसदी है।
मंत्रालय ने एक बयान में बताया, ‘ज्यादा जांच, संक्रमित के संपर्क का तेजी से पता लगाने और उपचार को लेकर केंद्र की नीति की बदौलत स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।’ मंत्रालय ने कहा कि केंद्र और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों की रणनीति को समन्वित रूप से लागू करने से कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर कम हुई है।
मंत्रालय ने कहा, ‘इसमें लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.09 फीसदी है।’ मंत्रालय ने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र के एकजुट प्रयासों के कारण जांच बढ़ायी गई और अस्पतालों के ढांचे को बेहतर बनाया गया। इससे पिछले 14 दिनों में ठीक होने की दर को 63 फीसदी से 67 फीसदी करने में मदद मिली।

मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के छह लाख से ज्यादा नमूनों की जांच गई है। देश में अब तक 2,14,84,402 जांच की जा चुकी है। प्रति दस लाख आबादी पर 15,568 जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशाला की संख्या भी बढ़ाई गई है। वर्तमान में 920 सरकारी प्रयोगशाला और 446 निजी प्रयोगशाला हैं।

देश में कोविड-19 के 52,509 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 19.08 लाख हो गयी है। सुबह आठ बजे तक ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 857 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,795 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here