उदी M O I C के पद पर रहे डॉ० उमेश कुमार को सरल स्वागत के कारण जसवंत नगर में वशिष्ठ परामर्श दाता-एवम जिला महिला चिकित्सालय इटावा प्रभारी कोविद-19 बनाया गया लेकिन यह बात सी० एम० एस० को हजम नही हुई और डॉ० उमेश कुमार जो 24 घंटे कोविद-19 की लड़ाई लड़ रहे थे। तभी अचानक एक मरीज को देखने चके गये और रजिस्टर और सिग्नेचर करना भूल गए। तभी सी० एम० एस० अशोक कुमार ने उपस्थित रजिस्टर मंगवाकर , उनमें अनुउपस्थित दर्ज कर दिया । तभी मरीज देखकर आये डॉ० उमेश कुमार ने जब रजिस्टर माँगा तो उन्हें जाती सूचक गलियां दी और समस्त स्टाफ के सामने जलील किया। 15 साल से ऊपर कार्य कर चुके डॉ० उमेश कुमार नर्वस होकर आने कक्ष में चले गये व अपने सम्बंधित अधिकारियों से लिखित में कार्यवाही करके निरपक्ष जाँच की मांग करते हुए कार्यवाही करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here