दुनियाभर में कोरोनावायरस के अब तक करीब 5 लाख मामले सामने आ चुके हैं। मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले उपनिषद शर्मा जब जर्मनी से लौटे तो उन्हें सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या आई। जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को 3 दिन तक आइसोलेट किया और समझदारी दिखाते हुए कई लोगों को संक्रमित होने से बचा भी लिया। अस्पताल में भर्ती उपनिषद ने वीडियो संदेश से लोगों को इस

उपनिषद ने कहा, ‘मैं 16 मार्च को जर्मनी से दिल्ली लाैटा। उसके बाद जबलपुर घर आ गया। सरकार के निर्देश पर मैंने खुद को 3 दिन तक होम आइसोलेट रखा। उसके बाद जैसे ही बुखार आया, मैंने तुरंत डॉक्टरों को खबर की। उन्होंने घर आकर मुझे देखा। वे मुझे विक्टोरिया अस्पताल ले गए। यहां जांच के बाद 20 मार्च को मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। तब से मैं जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहा हूं। इस बीमारी से बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं हैं। ज्यादातर लोग ठीक हो जाते हैं। बस आपको बुखार और सर्दी खांसी रहेगी। दवाई लेने पर आप ठीक हो जाएंगे।

उपनिषद ने कहा, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अगर आप विदेश से आ रहे हैं या आए हैं, तो परिवार वालों से दूरी बनाए रखें। अपने हाथ बार-हार धोते रहें। मुंह को ढककर रखें और अच्छा खाना खाएं। खूब आराम करें। ज्यादा सर्दी-खांसी होने की स्थिति में कतई बाहर न जाएं। घर पर रहकर सेफ और स्वस्थ्य रहें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here