अमेरिकी राष्ट्र्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को कहा कि US के पास इस साल के अंत तक कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन होगी. एक निजी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि हमारे पास इस साल के आखिर तक कोरोनावायरस की वैक्सीन होगी.’ ट्रंप ने यह भी कहा कि वो सितंबर में स्कूल और यूनिवर्सिटी खोलने का आग्रह करेंगे. वह चाहते हैं कि बच्चे स्कूल-यूनिवर्सिटी जाएं.

कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने में कई देश जुटे हैं. कई देशों में वैक्सीन का ट्रायल भी किया जा चुका है. अमेरिका भी वैक्सीन का ट्रायल कर चुका है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह खुश होंगे अगर कोई दूसरा देश कोरोना की वैक्सीन ईजाद करता है तो. उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी परवाह नहीं है कि वैक्सीन कौन बनाएगा. मुझे बस वैक्सीन चाहिए जो काम करें.’

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 11,88,122 68,598 1,78,263
स्पेन 2,47,122 25,264 1,48,558
इटली 2,10,717 28,884 81,654
ब्रिटेन 1,86,599 28,446 उपलब्ध नहीं
फ्रांस 1,68,693 24,895 50,784
जर्मनी 1,65,664 6,866 1,30,600
रूस 1,34,687 1,280 16,639
तुर्की 1,26,045 3,397 63,151
ब्राजील 1,01,147 7,025 42,991
ईरान 97,424 6,203 78,442

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here