दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोरोनावायरस के इलाज को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी के शुरुआती नतीजे अच्छे रहे हैं। इस थैरेपी के चलते पहला मरीज गुरुवार को ठीक हो गया। उसकी हालत में भी सुधार हो रहा है। अब तक दिल्ली में कोरोना के 1100 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। हम उन सभी के संपर्क में हैं। इन सभी मरीजों ने प्लाज्मा दान करने की बात कही है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं

केजरीवाल के मुताबिक- दिल्ली में हम प्रति 10 लाख लोगों पर 2300 टेस्ट कर रहे हैं। दिल्ली में 1100 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जबकि देश में ठीक होने का औसत करीब 500 है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के 3515 मामले हैं।

कोटा में दिल्ली के कुछ बच्चे जो आईआईटी की तैयारी करने गए थे और वहां फंसे हुए थे। केंद्र की मंजूरी के बिना हम कोई कदम नहीं उठाना चाहते थे। परसों केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी। आज दिल्ली से करीब 40 बसें कोटा जा रही हैं। उम्मीद है कल तक बच्चे वापस आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here