सरकारी लापरवाही: राजस्थान में एक किसान को मिला 3.71 करोड़ का बिजली बिल

राजस्थान में सरकारी लापरवाही देखने को मिली है। उदयपुर में एक किसान को 3.71 करोड़ का बिजली बिल भेजा गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा, “मेरे पास गिंगला से एक किसान पेमाराम ने बिल आया है। 3,71,61,507 का बिल आया है। राजस्थान में हजारों लोगों के बिल लाखों रुपये से अधिक के आए हैं।”

इस मामले पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता जानकारी मिलने के बाद बिल को सुधार दिया है। वास्तिवक बिल 6,400 रुपये का दिया गया है। चीफ इंजीनियर एनएल सलवी ने कहा कि कंप्यूटर में सर्वर डाउन होने से डबल फीडिंग होने या क्लरिकल गणना की वजह से गलती हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here