कल सोशल मीडिया के माध्यम से एक ख़बर हर जगहों पर घूमता रहा कि आई.पी.एस विनय तिवारी को सी.बी.आई जांच का हिस्सा बनाया जायेगा लेक़िन विनय तिवारी ने खुद ट्वीट कर इन अटकलों पर अब विराम लगा दिया है और इस खबर को भ्रामक ठहराया है.

 

दरअसल कल मीना दास नारायण समेत दर्जनों यूट्यूब चैनल ने इस खबर को प्रथमिकता से लिखा और चलाया जिस बाबत कई पोर्टल ने उसका अनुसरण कर लिया, मीणा दास नारायण का ट्विटर एकाउंट वेरिफाइड होने के कारण भी लोगो ने इस खबर को सूत्रों के आधार पर लिखना शुरू कर दिया जो अंततः गलत साबित हुआ-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मुजफ्फरपुर नॉउ ने भी उन्ही ट्वीट के आधार पर कल खबर लिखा था लेकिन हमने इसका सत्यापन करने से मना कर दिया था और पाठकों को बता दिया था कि यह खबर केवल कुछ लोगो के ट्वीट के आधार पर है और नोट डालकर चीज़े सपष्ट कर दी थी.