इस तरह 5जी आने से बदल जाएगी आपकी जिंदगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि जियो भारत में 5जी नेटवर्क 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने के लिए पूरी तैयार है। 5जी आने से इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन में बड़ा बदलाव आएगा। वहीं, अभी के मुकाबे इंटरनेट की स्पीड 10 से 100 गुना तक ज्यादा बढ़ जाएगी।

5जी आने के क्या होंगे फायदे

– ऑपरेटर साइट से दूर हेवी मशीन चला पाएगा जो खतरनाक वातावरण के जोखिम को कम करेगा

– डॉक्टर रोबेट के जरिये सर्जरी कर सकेंगे

– तेज स्पीड के चलते 5जी कई उपकरणों को एक साथ चलाने में सक्षम होगा

– वीडियो डाउनलोड से बैकअप चंद सेकेंड में पूरा होगा

– आइओटी और स्मार्टहोम जैसे सेवाएं तेजी से बढ़ेंगी

– बिना ड्राइवर वाले कार का अहसास भी किया जा सकेगा।

– 2026 तक 3.5 अरब लोग दुनियाभर में 5जी तकनीक का इस्तेमाल करेंगे

मोबाइल फोन का इतिहास

1980- 1जी: मोबाइल से वॉयस कॉल की शुरुआत

1990-2जी: मोबाइल से वॉयस और एसएमएस की सुविधा

2000- 3जी: मोबाइल पर इंटरनेट सर्फ करने की सुविधा

2010- 4जी: मोबाइल पर वीडियो और हाई स्पीड इंटरनेट शुरू

2020-5जी: हाई स्पीड वायरलेस कनेक्टिविटी का ट्रायल शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here