French lab scientists in hazmat gear inserting liquid in test tube manipulate potentially infected patient samples at Pasteur Institute in Paris, Thursday, Feb. 6, 2020. Scientists at the Pasteur Institute developed and shared a quick test for the new virus that is spreading worldwide, and are using genetic information about the coronavirus to develop a potential vaccine and treatments. (AP Photo/Francois Mori)

सरकारों की लाख कोशिशों पर ऐसा लग रहा है लोगों की लापरवाही पानी फेर रही है. जिस तरह से बीते 24 घंटों में इस संक्रमण ने पैर पसारे हैं वह बेहद चौंकाने और परेशान करने वाले हैं. सरकारों की लाख कोशिशों पर ऐसा लग रहा है लोगों की लापरवाही पानी फेर रही है. जिस तरह से बीते 24 घंटों में इस संक्रमण ने पैर पसारे हैं वह बेहद चौंकाने और परेशान करने वाले हैं. मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में 601 का इजाफा हुआ और 12 की मौत हुई है. जो अभी तक का रिकॉर्ड है. ध्यान रहे इस बीमारी का प्रकोप जब शुरू हुआ था तो रोजाना नए केसों की संख्या 40 और 50 के बीच रहती थी. लेकिन अब धीरे-धीरे रोज नए केसों की संख्या बढ़ती जा रही है और ये आंकड़े परेशान करने वाले हैं. नए मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी तबलीगी जमात वाले मामले के बाद से थोड़ा ज्यादा रफ्तार पकड़ रही है. आज ही वाराणसी से दो नए मरीजों की पुष्टि हुई जो तबलीगी जमात में शामिल थे. इसके अलावा 8 अन्य की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

S. No. Name of State / UT Total Confirmed cases (Including 57 foreign Nationals) Cured/Discharged/
Migrated
Death
1 Andhra Pradesh 161 1 1
2 Andaman and Nicobar Islands 10 0 0
3 Arunachal Pradesh 1 0 0
4 Assam 24 0 0
5 Bihar 29 0 1
6 Chandigarh 18 0 0
7 Chhattisgarh 9 3 0
8 Delhi 386 8 6
9 Goa 6 0 0
10 Gujarat 95 10 9
11 Haryana 49 24 0
12 Himachal Pradesh 6 1 1
13 Jammu and Kashmir 75 3 2
14 Jharkhand 2 0 0
15 Karnataka 128 12 3
16 Kerala 295 41 2
17 Ladakh 14 3 0
18 Madhya Pradesh 104 0 6
19 Maharashtra 423 42 19
20 Manipur 2 0 0
21 Mizoram 1 0 0
22 Odisha 5 0 0
23 Puducherry 5 1 0
24 Punjab 53 1 5
25 Rajasthan 179 3 0
26 Tamil Nadu 411 6 1
27 Telengana 158 1 7
28 Uttarakhand 16 2 0
28 Uttar Pradesh 174 19 2
29 West Bengal 63 3 3
Total number of confirmed cases in India 2902 184 68

आपको बता दें बीते 24 घंटों की संख्या को जोड़ दें तो मरीजों की कुल संख्या 2902 हो गई  और अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान 184 लोग इस बीमारी से उबर भी गए हैं. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दावा किया है कि अभी इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है और देश इसको नियंत्रित करने की स्थिति में है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी यह दावा कर रहे हैं कि भारत में अभी तक यह बीमारी कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू नहीं हुआ है

इस दौरान कई जगहों पर मेडिकल स्टाफ सुरक्षा किट जैसे मास्क, सेनेटाइजर की कमी का भी हवाला दे रहे हैं. यह मांग एम्स के डॉक्टरों ने भी उठाई है. वहीं एक वीडियो आज सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शेयर किया है. जिसमें एक मेडिकल स्टाफ ने सुरक्षा किट मांगे जाने पर धमकी मिलने का आरोप लगाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here