IND Vs AUS 2020: ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा- कोहली और भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना होगा बड़ा टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे स्पिन गेंदबाज मिचेल स्वेपसन ने विराट कोहली और भारतीय बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्वेपसन ने कहा कि कोहली और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना उनके लिए बड़ा टेस्ट होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एडिलेड टेस्ट खेलकर पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे और बाकी तीन टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।

एमएसके प्रसाद ने बताया, इस युवा खिलाड़ी को जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

स्वेपसन ने क्रिकेट.कॉम.एयू के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘आप खुद को बेस्ट के खिलाफ चैलेंज करना चाहते हैं और इसमें कोई सीक्रेट नहीं है कि कोहली अपने बेस्ट के साथ यहां मौजूद हैं। मेरे लिए यह एक और चैलेंज है और एक चीज जो मुझे काफी उत्सुक कर रही है कि मेरे पास खुद को एक शानदार क्रिकेटर के सामने टेस्ट करने का मौका होगा। उनकी पूरी बल्लेबाजी वर्ल्ड क्लास है, तो उनको गेंदबाजी करने का कोई भी मौका मेरे लिए एक टेस्ट और चैलेंज होगा, मैं इंतजार नहीं कर सकता हूं ऐसा करने के लिए। मैं खुद को चारों ही टेस्ट मैचों के लिए तैयार कर रहा हूं। अगर मुझे मौका मिला, तो मैं उसको दोनों हाथों से कबूल करूंगा।’

आकाश ने गंभीर से पूछा सवाल, क्या RCB टीम के साथ जीत पाते रोहित

मिचेल स्वेपसन हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम में दूसरे स्पिनर के तौर पर शामिल किए गए हैं। टीम में नाथन लॉयन मुख्य स्पिनर के तौर पर मौजूद हैं और भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज मे उनके ही ज्यादा खेलने के चांस हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से वनडे सीरीज से करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here