भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है। 27 नवंबर को पहला वनडे इंटरनैशनल मैच खेला जाना है। टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों के छह मैचों में एक साथ खेलने की संभावना कम है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन्हें 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार रखना चाहता है।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सूत्रों की मानें तो बुमराह और शमी का वर्कलोड मैनेजमेंट हेड कोच रवि शास्त्री और बॉलिंग कोच भरत अरुण के लिए सबसे ऊपर है। टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस मैच 6 से 8 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इस दौरान भारतीय टीम को आखिरी के दो टी-20 इंटरनैशनस (6 और 8 दिसंबर) मैच खेलने हैं। ईशांत शर्मा की चोट की स्थिति अभी साफ नहीं है जिससे बुमराह और शमी दोनों भारतीय टेस्ट अभियान के लिए काफी अहम होंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट (शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और बॉलिंग कोच) 12 दिनों के अंदर सीमित ओवरों के छह मैचों में इन दोनों को एक साथ मैदान में उतार कर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा।
आकाश ने बताए उन खिलाड़ियों के नाम, जिन्हें CSK को कर देना चाहिए रिलीज
पिंक बॉल से प्रैक्टिस करते दिखे थे शमी
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘अगर दोनों (बुमराह और शमी) टी-20 इंटरनैशनल (4, 6 और 8 दिसंबर) सीरीज में खेलते हैं, तो उन्हें टेस्ट अभ्यास के लिए एक ही मैच मिलेगा, मुझे नहीं लगता कि टीम मैनेजमेंट ऐसा चाहेगा।’ इस बात की संभावना अधिक है कि सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान शमी और बुमराह को एक साथ टीम में शामिल नहीं किया जाए। एक संभावना यह हो सकती है कि दोनों वनडे मैचों में खेलें, जहां उनके पास 10 ओवर गेंदबाजी करने का मौका होगा। एकदिवसीय के बाद वे टेस्ट मैचों में खेले। शमी को पिंक बॉल (डे-नाइट टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली गेंद) से प्रैक्टिस करते भी देखा गया है जिससे उनकी प्राथमिकता का पता चलता है।
टी20 सीरीज में चाहर, नटराजन और सैनी पर होगा दारोमदार!
टीम इंडिया को 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलने से पहले सिडनी में 11 से 13 दिसंबर तक पिंक बॉल से एक प्रैक्टिस मैच भी खेलना है। बुमराह और शमी अगर टी20 मैचों से बाहर बैठते हैं तो इसमें गेंदबाजी का दारोमदार दीपक चाहर, टी नटराजन और नवदीप सैनी की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के साथ युजवेन्द्र चहल, रविन्द्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनरों पर होगा।
क्यों ODI, T-20 सीरीज के सभी मैच एक साथ खेलते नहीं दिख सकते
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
तारीख | मैच डिटेल्स | ग्राउंड | भारतीय समय |
27 NOV, 2020 | पहला वनडे मैच | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 9:10 AM |
29 NOV, 2020 | दूसरा वनडे | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 9:10 AM |
2 DEC, 2020 | तीसरा वनडे | मनुका ओवल, कैनबेरा | 9:10 AM |
4 DEC, 2020 | पहला टी20 इंटरनैशनल | मनुका ओवल, कैनबेरा | 1:40 PM |
6 DEC, 2020 | दूसरा टी20 इंटरनैशनल | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 1:40 PM |
6 DEC, 2020 | इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 1st प्रैक्टिस मैच | ड्रमॉएन ओवल, सिडनी | 5:00 AM |
8 DEC, 2020 | तीसरा टी20 इंटरनैशनल | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 1:40 PM |
11 DEC, 2020 | इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 2nd प्रैक्टिस मैच | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 9:30 AM |
17 DEC, 2020 | पहला टेस्ट मैच | एडिलेड ओवल | 9:30 AM |
26 DEC, 2020 | दूसरा टेस्ट मैच | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड | 5:00 AM |
7 JAN, 2021 | तीसरा टेस्ट मैच | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 5:00 AM |
15 JAN, 2021 | चौथा टेस्ट मैच | द गाबा, ब्रिसबेन | 5:30 AM |
भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीमः जो बर्न्स, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबूशेन, माइकल नेसेर, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन।
ऑस्ट्रेलिया-ए टीमः जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, निक मैडिंसन, विल पुकोव्स्की, ट्रैविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, मिशेल नेसेर, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, विल सदरलैंड, एलेक्स कैरी, टिम पेन, सीन एबट, जैक्सन बर्ड, हैरी कॉनवे, जेम्स पैटिंसन, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेप्सन।
भारत वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीमः आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबूशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, डैनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एंड्रयू टाइ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।
भारत टी20 टीमः विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।