काेरोना मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत 15वें स्थान पर है, लेकिन रोज मिलने वाले मरीजों के मामले में 5 सबसे खराब हालात वाले देशों में शामिल हो चुका है। 3 मई को संपूर्ण लॉकडाउन के 40 दिन पूरे करने के बाद भारत में लगातार तीन दिन में 4239, 3318 और 3446 मरीज मिले। इस दौरान दुनिया के सिर्फ चार देशों अमेरिका, ब्राजील, रूस और पेरू में भारत से ज्यादा मरीज मिले हैं।

भारत रोज होने वाली ज्यादा मौतों के लिहाज से भी 8 सबसे खराब हालात वाले देशों में शामिल हो चुका है। 5 मई को देश में 121 मौतें हुई थीं। मरीज घटने शुरू होने के बाद भी चीन ने प्रभावित प्रांत हुबेई में 60 दिन तक लॉकडाउन जारी रखा। भारत लॉकडाउन के 43वें दिन में प्रवेश कर चुका है, लेकिन नए मरीजों का आंकड़ा नहीं गिर रहा है।

चीन में लॉकडाउन लगने के 21 दिन बाद ही नए मरीज घटने शुरू हो गए थे, इधर भारत में 42 दिन बाद भी बढ़ रहे।

चीन में 17 अप्रैल के बाद सिर्फ 129 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 111 वे लोग हैं, जो दूसरे देशों से चीन लाए गए हैं या पहले आ चुके थे। घरेलू मामले सिर्फ 18 हैं. चीन में 23 जनवरी को लॉकडाउन लागू होने के 21वें दिन सबसे ज्यादा 14,108 नए मरीज मिले थे। यह चरम था। उसके बाद मरीज लगातार घटने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here