आतंकी हाफिज सईद के घर कार धमाका: पाकिस्तान बोला- RAW ने कराया हमला, भारत का जवाब 

पिछले महीने पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर हुए कार धमाके को लेकर पाकिस्तान के आरोपों पर भारत ने गुरुवार को जवाब दिया। भारतीय खुफिया एजेंसी (RAW) पर हमला कराने के आरोपों को विदेश मंत्रालय ने बकवास करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा भारत के खिलाफ ‘निराधार प्रोपेगेंडा’ पाकिस्तान के लिए कोई नई बात नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान अपना घर ठीक करने पर ध्यान दे और अपनी जमीन से निकलने वाले आतंकवाद के खिलाफ विश्वनीय और प्रमाणिक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि जब आतंकवाद की बात आती है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की साख से अवगत है।

रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ ने आरोप लगाया था कि लाहौर में हाफिज सईद के घर के बाहर हुए धमाके के पीछे भारत का हाथ है। हाफिज सईद 2008 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है और जमात-उद-दावा का भी प्रमुख है। इस हमले में तीन लोग मारे गए थे और 24 लोग घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here