Coronavirus संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में शनिवार व रविवार को व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद प्रभावी रहा। लोग अपने घरों में रहे। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं। प्रशासन की ओर से डीपीआरओ कमल सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर मॉडल को उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अनुकरण किया है। वहां भी सप्ताह में 55 घंटे का लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है।

बंद बिल्कुल प्रभावी और असरदार

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सप्ताह में शुक्रवार की शाम पांच बजे से लेकर शनिवार और रविवार को संपूर्ण व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। वह सौ फीसद सही साबित हो रहा है। इसके तहत शनिवार के साथ रविवार को भी पूरा बंद रहा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बंद बिल्कुल प्रभावी और असरदार रहा। उन्होंने कहा कि यह इस बात को प्रमाणित करता है कि लोग स्वयं जागरूक हो रहे हैं। मास्क का भी नियमित रूप से लोगों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है । डीएम ने पुन: जिले वासियों से अपील किया है कि सरकार के निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। मास्क का प्रयोग जरूर करें। शारीरिक दूरी को मेंटेन करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों से जाने से बचें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र यही रास्ता है। जिस पर चलकर हम कोरोना को परास्त कर सकते हैं। कहा कि यदि जनता इसी तरह से जागरूक रही और प्रशासन को सहयोग देना जारी रखें तो निस्संदेह कोरोना के चेन को हम तोडऩे में कामयाब होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here