Latest Gold Price: सोने-चांदी के भाव में आया बदलाव, जानें 6 अक्टूबर का ताजा रेट

Gold Price Today 6th October 2020: आज देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने के भाव में तेजी आई। 6 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 299 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर खुला। वहीं चांदी के रेट में आज 779 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। चांदी का हाजिर भाव 60890 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 6 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

सुबह का रेट

धातु 6 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50797 50498 299
Gold 995 (23 कैरेट) 50594 50296 298
Gold 916 (22 कैरेट) 46530 46256 274
Gold 750 (18 कैरेट) 38098 37874 224
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29716 29541 175
Silver 999 60890 Rs/Kg 60111 Rs/Kg 779 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

PM Kisan सम्मान निधि: आने वाली है बैंक खाते में अगली किस्त, जानें कैसे कराएं पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here