LIVE AUSvIND: फिंच और वॉर्नर क्रीज पर, टीम इंडिया को विकेट की तलाश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। फिंच और डेविड वॉर्नर ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी है। टीम इंडिया को विकेट की तलाश है।

CLICK HERE FOR LIVE CRICKET SCORECARD

ALL LIVE UPDATES:

09:44 AM: गेंदबाजी में बदलाव कप्तान विराट कोहली ने नवदीप सैनी को गेंद थमाई है। मोहम्मद शमी ने अपने तीन ओवर में 12 रन खर्चे। शमी की जगह सैनी को अटैक में लाया गया है। दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में 20 रन खर्चे हैं। 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32/0, आरोन फिंच 17 और डेविड वॉर्नर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

09:32 AM: 3.6 गेंद पर रनआउट का खतरा। नॉनस्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट, कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम ने सेलिब्रेशन शुरू किया, लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि डेविड वॉर्नर क्रीज के अंदर पहुंच गए थे। वॉर्नर ने सही समय पर डाइव लगाकर अपना विकेट बचाया। 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17/0, डेविड वॉर्नर 9 और आरोन फिंच 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

09:22 AM: दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7/1, डेविड वॉर्नर 6 और आरोन फिंच 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में छह रन खर्चे।

09:15 AM: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में महज 1 रन दिया। पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1/0, आरोन फिंच बिना खाता खोले और डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मार्नस लाबूशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

भारत का प्लेइंग XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here