मध्यप्रदेश के इंदौर में रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के विरोध में सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए और लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा दीं।

दरअसल, क्षेत्र में लॉकडाउन जारी होने के बावजूद एक व्यक्ति मोहम्मद यूनुस उर्फ यूनुस कबाड़ी 15 मई को फातिहा पढ़ने के लिए कब्रिस्तान पहुंचा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने उसके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया। इसके बाद यूनुस लापता हो गया। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि यूनुस इसी इलाके में है।

सूचना पाकर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो आसपास के लोग घर से निकलकर पुलिस का विरोध करने लगे और सड़क पर आ गए। पुलिस ने लॉकडाउन जारी होने की बात कह कर घरों में वापस जाने की अपील की तो लोग हंगामा करने लगे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भीड़ देखकर अन्य थानों से बल मंगाया गया। इतने में कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

बचाव में पुलिस ने पिस्टल निकाली और लोगों पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद स्थिति काबू में आ सकी। पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले छह लोगों को हिरासत में लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और लोगों की पहचान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here