उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को हुए चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। चौकिया धाम स्थित मंडी परिषद में बने मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा के बीच पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है। मतगणना स्थल पर सुबह साढ़े सात बजे
भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह, सपा प्रत्याशी लकी यादव, कांग्रेसी प्रत्याशी डॉ. राकेश मिश्रा व अन्य प्रत्याशी पहुंच गए। निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह के प्रतिनिधि डॉ. समर बहादुर सिंह और बसपा प्रत्याशी जय प्रकाश दुबे के प्रतिनिधि भी दिन निकलते ही मौके पर थे।
इस चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी हैं। मुख्य रूप से भाजपा के मनोज सिंह, सपा से लकी यादव, बसपा से जय प्रकाश दुबे कांग्रेसी डॉ. राकेश मिश्र उर्फ मंगला गुरु और निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह शामिल हैं।
इस बार हुए उपचुनाव में कुल 56.7 फीसदी वोट पड़े हैं और कुल 3 लाख 65 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। मतगणना के लिए 3 पंडालों में सात सात टेबल लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजकरण अय्यर ने व्यवस्था का जायजा लिया।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में
तत्कालीन कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने पूर्व सांसद व निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह को 21 हजार 210 मतों से पराजित किया था। पारसनाथ को 69,351 मत मिले थे, जबकि धनंजय सिंह को 48141 मिले थे। विवेक यादव बसपा 46011 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा के सतीश सिंह 38966 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे।