मेरठ/मवाना। गलवान घाटी में चीन द्वारा हमला कर बीस भारतीय जवानों को शहीद करने के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा सुभाष चोंक पर चीन का राष्ट्रीय ध्वज फूंका गया। बजरंग दल के प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख आशु त्यागी ने बताया कि बीते सोमवार की रात्रि में भारत चीन सीमा पर गलवान हमारी घाटी में चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों पर कायरता पूर्ण हमला किया गया जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। चीन के इस कायरता पूर्ण हरकत से पूरे देश में रोष व्याप्त है तथा इन परिस्थितियों में पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है। आशू त्यागी ने कहा कि यदि युद्ध के हालात बनते हैं तो बजरंग दल का लाखों कार्यकर्ता सेना का साथ देने के लिए सीमा पर जाने को तैयार है।

जिला सह संयोजक मोनू जाटव ने सभी कार्यकर्ताओं से चीनी उत्पादकों का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील की इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन के राष्ट्रीय ध्वज को आग के हवाले कर दिया। दरअसल विस्तारवादी चीन अपने पड़ोसी देशों के क्षेत्रों में लगातार अपना कब्जा करने को लेकर आतुर रहता है इसी को लेकर ड्रैगन आर्मी भारत के लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में भारत के क्षेत्रों में घुसपैठ करने की फिराक में थी रोके जाने पर धोखे से चाइनीज़ आर्मी ने भारत के जवानों पर हनला कर दिया जिसमें बीस भारतीय जवान शहीद हो गए तथा कई जवान घायल हो गए। इस कायरतापूर्ण हमले के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल व्याप्त है तथा पूरा देश चीन से बदला लेने की मांग बुलन्द कर रहा है। पूरे देश में चीन के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं भारत की जनता चीन के सामानों का बायकॉट करने कर मांग उठा रहे हैं तथा विरोध जता रहे हैं। इसी क्रम में विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता शुक्रवार को सुभाष चोंक पर इकट्ठा हुये तथा नारेबाजी करते हुए चीन के खिलाफ गुस्सा जताया तथा बाद में चीन का झंडा फूंक दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here