14 नवंबर से चलेगी नई पूजा स्पेशल ट्रेन, किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनें कैंसिल, कुछ के रूट बदले, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

त्योहारों में भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से गोरखपुर के बीच एक जोड़ी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 14 से 21 नवंबर तक तीन फेरों के लिये चलाने का निर्णय लिया है। पूवोर्त्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02031 पुणे-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 14 से 21 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को तीन फेरों के लिये पुणे से 1615 बजे प्रस्थान कर अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी , भोपाल, बीना , झांसी , कानपुर सेण्ट्रल , लखनऊ , बाराबंकी , गोण्डा तथा बस्ती से 2120 बजे छूटकर दूसरे दिन गोरखपुर 2230 बजे पहुंचेंगी ।

प्रवक्ता ने बताया कि वापसी यात्रा में 02032 गोरखपुर-पुणे द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 16 से 23 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं सोमवार को तीन फेरों के लिये गोरखपुर से 0115 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन पुणे 0805 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

किसान आंदोलन के कारण कुछ गाड़ियों को किया गया निरस्त, कुछ के रूट बदले

पूवोर्त्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि दरभंगा से 11 नवंबर को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी और अमृतसर से 13 नवंबर को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि अमृतसर से 12 नवंबर को चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अम्बाला से चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी अमृतसर-अम्बाला के बीच निरस्त रहेगी । इसके अलावा गोरखपुर- ऐशबाग के बीच इण्टरसिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 13 नवंबर से अगले आदेश तक किये जाने का निर्णय लिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 05070 ऐशबाग-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी ऐशबाग से 16.25 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर , बाराबंकी, गोण्डा , बलरामपुर, तुलसीपुर, पचपेड़वा , बढ़नी , शोहरतगढ़ , नौगढ़ , तथा आनन्दनगर से 22.37 बजे छूटकर गोरखपुर 23.55 बजे पहुंचेगी ।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 05069 गोरखपुर-ऐशबाग इण्टरसिटी एक्सप्रेस विशेष गाड़ी गोरखपुर से 03.45 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए एषबाग 10.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के दो, द्वितीय श्रेणी कुसीर्यान के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित कुसीर्यान के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here