भारत में चीन के करीब हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3967 नए मामले सामने आए हैं जबकि 100 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 81,970 हो गई है, जिनमें 51,401 सक्रिय हैं, 27,920 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन के करीब हुई भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चीन के करीब पहुंच गई है। चीन में कोरोना के मरीजों की संख्या 82,933 है जबकि भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 81,970 हो गई है। चीन में भारत से 963 मामले ज्यादा हैं। भारत में अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।

ओडिशा में 672 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
ओडिशा में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आए हैं। ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 672 हो गई है। 158 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

24 घंटे में कोरोना के 3967 नए मामले, 100 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3967 नए मामले सामने आए हैं जबकि 100 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 81,970 हो गई है और 2649 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना के 55 नए मामले सामने आए
राजस्थान में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4589 हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1818 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 125 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक के एक गांव में जमा हुई भारी भीड़
कर्नाटक में रामनगर के कोलागोंडानहल्ली गांव में एक मेले में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने पंचायत विकास अधिकारी एनसी कल्मत से इसकी अनुमति ली थी। पंचायत विकास अधिकारी को तहसीलदार की एक रिपोर्ट के बाद रामनगर डीए कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here