म्यूजिक कंपनी टी सीरीज की स्थापना करने वाले गुलशन कुमार का आज जन्मदिन है। टी सीरीज की गिनती देश के बड़े म्यूजिक कंपनी में से होती है। गुलशन कुमार अब इस दुनिया में नहीं है। ऐसे में उनके बेटे भूषण कुमार ने अपने पिता को याद किया है। भूषण कुमार ने ट्वीट किया कि ‘हैप्पी बर्थडे पापा, मैं आपके सपनों का हिस्सा बनने के लिए धन्य महसूस करता हूं। मुझे आशा है कि मैं आपको गौरवान्वित कर रहा हूं। आप थे, आप हैं और हमेशा रहेंगे हमारे दिलों में, दिमाग में, समारोहों और प्रार्थनाओं में। मैं आपसे प्यार करता हूं।’

भूषण कुमार के इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां कुछ यूजर्स ने गुलशन कुमार को याद किया है वहीं कुछ ने भूषण कुमार को रीमिक्स गानों के लिए जिम्मेदार भी ठहराया। एक यूजर ने लिखा- ‘आज गुलशन जी का जन्मदिन है। बेहद सहज व्यक्तित्व के धनी। उनकी यादों को मैंने हमेशा संजोया है। मेरी बरात में शामिल होकर फरीदाबाद के गांव में पहुंचे थे। दिल की गहराइयों से उनको नमन।’

“आज गुलशन जी का जन्मदिन है बेहद सहज व्यक्तित्व के धनी उनकी यादों को मैंने हमेशा संजोया है मेरी बारात में शामिल होकर Faridabad Ke Gaon Mein Puche the दिल की गहराइयों से उनको नमन”

एक अन्य ने लिखा- ‘भूषण जी, गुलशन जी को हम भी दुआ में याद करते हैं। भगवान ने उन्हें बहुत जल्दी बुला लिया। वो जहां भी होंगे खुश होंगे आपके काम को देखकर।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here